खोल के अपनी बंद - बंद ये
बाहें रखना ॥
मरते दम तक मेरी राहों पे
निगाहें रखना ॥
मैं न आऊँगा अबकी बार जो
गया तो यहाँ ,
फिर ज़माने तू मेरी कितनी
भी चाहें रखना ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
चेतावनी : इस वेबसाइट पर प्रकाशित मेरी समस्त रचनाएँ पूर्णतः मौलिक हैं एवं इन पर मेरा स्वत्वाधिकार एवं प्रतिलिप्याधिकर ( पेटेण्ट / कॉपीराइट ) है अतः किसी भी रचना को मेरी लिखित अनुमति के बिना किसी भी माध्यम में किसी भी प्रकार से प्रकाशित करना पूर्णतः ग़ैर क़ानूनी होगा । रचनाओं के साथ संलग्न चित्र स्वरचित / google search से साभार । -डॉ. हीरालाल प्रजापति
2 comments:
Welcome Sir Hiralal Ji, Plz come.
गाडरवारा- साहित्य सृजन परिषद के तत्वाधान में सार्वजनिक पुस्तकालय के तिलक भवन में 7 नवम्बर, शनिवार को रात्रि 8:30 बजे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें साहित्यकार एवं साहित्यप्रेमी सादर आमंत्रित हैं । उक्ताशय की जानकारी साहित्य सृजन परिषद के अध्यक्ष रोहित रमन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेषित की ।
वाह! हीरालाल प्रजापति जी लगता है आप
पहली बार निर्णय की मुद्रा में हुए हैं |आप
के इस आग्रह पूर्ण रचना के हेतु धन्यवाद !
Post a Comment