मुझसी ग़फ़्लत तो नहीं होगी किसी मयनोश में ॥
पूछिए
तो क्यों नहीं रहता हूँ मैं अब होश में ?
भागते
थे जो मेरे साये से भी वो आजकल ,
बैठते
हैं ख़ुद-ब-ख़ुद आकर मेरी आगोश में ॥
( ग़फ़्लत=बेहोशी ,मयनोश =मदिरा-प्रेमी )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
चेतावनी : इस वेबसाइट पर प्रकाशित मेरी समस्त रचनाएँ पूर्णतः मौलिक हैं एवं इन पर मेरा स्वत्वाधिकार एवं प्रतिलिप्याधिकर ( पेटेण्ट / कॉपीराइट ) है अतः किसी भी रचना को मेरी लिखित अनुमति के बिना किसी भी माध्यम में किसी भी प्रकार से प्रकाशित करना पूर्णतः ग़ैर क़ानूनी होगा । रचनाओं के साथ संलग्न चित्र स्वरचित / google search से साभार । -डॉ. हीरालाल प्रजापति
No comments:
Post a Comment