कोयल-कुहुक से काक-
काँव-काँव से पूछो II
काँव-काँव से पूछो II
इन झूठे शह्रों से न
गाँव-गाँव से पूछो II
गाँव-गाँव से पूछो II
मेरी सचाई की जो
चाहिए गवाहियाँ ,
चाहिए गवाहियाँ ,
हर-धूप-चाँदनी से
छाँव-छाँव से पूछो II
छाँव-छाँव से पूछो II
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
No comments:
Post a Comment