ग़म-ए-दिल का दिल ही
दिल में
दर्द सहने को ॥
दर्द सहने को ॥
हम बहुत मज़बूर थे
चुपचाप रहने को ॥
चुपचाप रहने को ॥
लोग सब सुनने हमें
तैयार बैठे थे ,
तैयार बैठे थे ,
पास में अपने न थे
अल्फ़ाज़ कहने को ॥
अल्फ़ाज़ कहने को ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
चेतावनी : इस वेबसाइट पर प्रकाशित मेरी समस्त रचनाएँ पूर्णतः मौलिक हैं एवं इन पर मेरा स्वत्वाधिकार एवं प्रतिलिप्याधिकर ( पेटेण्ट / कॉपीराइट ) है अतः किसी भी रचना को मेरी लिखित अनुमति के बिना किसी भी माध्यम में किसी भी प्रकार से प्रकाशित करना पूर्णतः ग़ैर क़ानूनी होगा । रचनाओं के साथ संलग्न चित्र स्वरचित / google search से साभार । -डॉ. हीरालाल प्रजापति
2 comments:
बहुत ख़ूबसूरत...
धन्यवाद ! Kailash Sharma जी !
Post a Comment