मुक्तक : 296 (A) - तूने जो किए मुझपे..........
तूने जो किए मुझपे
उन अहसानो जब्र में ॥
उन अहसानो जब्र में ॥
मेरी अजीम
बेक़रारियों में सब्र में ॥
बेक़रारियों में सब्र में ॥
कुछ तो है तेरे मेरे
इश्क़ में कि बेवफ़ा ,
इश्क़ में कि बेवफ़ा ,
मरकर भी तू ज़िंदा है
मेरे दिल की क़ब्र में ॥
मेरे दिल की क़ब्र में ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
Comments